Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत की रवीना को पीसीएस (जे) परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान

बागपत की रवीना को पीसीएस (जे) परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के अग्रवाल मंडी मंडी टटीरी निवासी रवीना ने पीसीएस जे की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर जनपद व कस्बे का नाम रोशन किया है। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी अशोक कुमार ट्रांसपोर्टर के छोटे भाई प्रदीप कुमार डीएस कॉलेज अलीगढ़ में प्रोफेसर है। उनकी बिटिया रवीना ने पीसीएस न्यायिक अधिकारी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा में आठवीं रैंक से पास की। उसने परिवार एवं संपूर्ण कस्बे का गौरव बढ़ाया है। बिटिया की माता श्रीमती स्मिता, ताई श्रीमती सीमा एवं चाचा नवीन कुमार ने मिठाई खिलाकर कर खुशी जताई। रवीना का इकलौता भाई अमन बीटेक करके मुंबई से एमबीए कर रहा है। समाचार मिलने पर संपूर्ण कस्बे में हर्ष की लहर दौड़ गई। रवीना के बाबा रामानंद एवं ताऊ अशोक कुमार और चाचा नवीन को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा, बिटिया ने संपूर्ण जनपद का नाम रोशन किया है। बधाई देने वालों में लायन पंकज गुप्ता, सचिव लायन दीपक गोयल, रीजन चेयरमैन डॉक्टर रामलाल, डॉक्टर योगेश चौधरी, रमेश वर्मा पूर्व प्रबंधक डीएवी इंटर कॉलेज एवं प्रधानाचार्य मूलचंद आदि शामिल रहे।