Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इंसानियत का भी धर्म निभा कर प्रेग्नेंट महिला को कराया जिला अस्पताल में भी भर्ती

ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने इंसानियत का भी धर्म निभा कर प्रेग्नेंट महिला को कराया जिला अस्पताल में भी भर्ती

हाथरस। हाथरस में ट्रैफिक पुलिस कर्मी का सोशल मीडिया पर एक प्रेग्नेंट महिला को बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल उसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी गर्मी से बेहाल होकर रोड पर गिरी महिला को बचाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं महिला की हालत बिगड़ती देख ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने 108 एंबुलेंस को फोन कर महिला को जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया। जिससे महिला की जान बच सकी है, वहीं वायरल वीडियो को देखकर लोग ट्रैफिक पुलिस कर्मी की प्रशंसा कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाथरस के कोतवाली क्षेत्र के इगलास अड्डा चौराहा पर एक प्रेग्नेंट महिला गर्मी के कारण रोड पर बेहोश होकर गिर गई। वहीं मौके पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी भागीरथ ने दौड़कर महिला को उठाकर रोड किनारे किया और उसे पानी और जूस पिलाया, लेकिन महिला की हालत और बिगड़ने लगी, तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर दिया और एंबुलेंस आने पर महिला को अपनी गोद में उठाकर एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। जिससे महिला की जान बच सकी। जहां एक तरफ समाज में पुलिस की अलग-अलग सोच और विचारधारा बनती है, लेकिन इस तस्वीर के बाद कुछ हटकर पुलिस की तस्वीर सामने आई है, जहां जनता की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस इंसानियत का भी धर्म निभा कर लोगों का दिल जीत रही है। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं किसी राहगीर द्वारा ट्रैफिक पुलिस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिसको देखकर लोग काफी सराह रहे हैं।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक