मथुरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का आयोजन एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जनपद, परियोजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर किया जा रहा है।
इसी क्रम में चार सितम्बर को जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार, मथुरा से राजीव भवन तक बाल विकास विभाग की ओर से पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सदर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में बाल विकास विभाग की ओर से 250 से 300 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त राजीव भवन पर विभाग द्वारा रेसिपी स्टॉल भी स्थापित किया गया जिसमें कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। रैली में समस्त परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक