हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कॉलेज में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट, स्मार्टफोन कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर विधायिका सदर अंजुला माहौर एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने मंच पर उपस्थित अतिथितियों का स्वागत माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
विधायिका सदर ने कार्यक्रम के दौरान 424 छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यह टेबलेट आने वाले समय में छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से छात्र सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि.रा., प्रधानाचार्य, महा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य, छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक