मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी मुरादाबाद के पद से स्थानांतरित होकर आए 2016 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए और श्री बांके बिहारी जी मंदिर की व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के लोगों से वार्ता कर बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे और श्री बांके बिहारी जी मंदिर के कंट्रोल रूम में जाकर प्रवेश व निकासी द्वारों का अवलोकन किया। श्री सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांति एव सकुशल संपन्न कराना है और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को ध्यान में रख कर कार्य किए जाएंगे।
दर्शन के पश्चात कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी मथुरा के रूप में कार्यभार गृहण किया। बताते चलें कि श्री सिंह जी पूर्व में सूडा के निदेशक, जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी, वीसी मुरादाबाद तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद आदि विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक