Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृष्ण कन्हैया बनकर झूमे दिव्यांग छात्र

कृष्ण कन्हैया बनकर झूमे दिव्यांग छात्र

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। बड़ौत नगर के एसबीएम स्पेशल स्कूल एवं चौधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट आफ स्पेशल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में दिव्यांग छात्रों ने भी भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर विशेष शिक्षकों एवं कॉलेज स्टाफ ने दिव्यांग छात्र के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटकी फोड़ तथा माखन खाने जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया। विशेष स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव प्रजापति ने कहा कि दिव्यांगजनों को भी मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य करने चाहिए। एसबीएम स्पेशल स्कूल में निशुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। सरकार की मंशा के अनुरूप इंक्लूसिव स्कूल में भी छात्रों को रखा जाता है ताकि सामान्य छात्रों की क्रियाविधि तथा कार्यों को दिव्यांग छात्र भी देख सके तथा सीख सके। संचालन डॉ. जावेद अली व डॉ. ओमपाल धनखड़ ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार ने की। कार्यक्रम में राहुल सिंह, हरिप्रकाश पवार, हिमांशी तोमर, मनोज जोशीय, कीर्ति त्यागी, ओमपाल पूनिया, विवेक मलिक आदि मुख्य रूप से थे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक