Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने राधाकृष्ण के स्वरूपों में दी मनमोहक प्रस्तुतियां

बच्चों ने राधाकृष्ण के स्वरूपों में दी मनमोहक प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद। एस.एच.जे. मॉर्डन स्कूल में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद बच्चों द्वारा राधाकृष्ण के स्वरूपों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वहीं किंडरगार्डन के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस, रोल प्ले, शो एंड टेल एंव डांस के माध्यम से श्रीकृष्ण एंव उनके जीवन के पहलुओं को जीवंत कर दिया। सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राआ द्वारा गोवर्धन लीला, कालिया नाग मर्दन, गीता के श्लोक, श्रीकृष्ण भगवन के जीवन पर आधारित कहानियों के द्वारा श्रीकृष्ण द्वारा बताए हुए मूल्यों को दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में दही हांडी कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया।



डायरेक्टर ओ.पी. शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण कठिन परिस्थिति में भी मुस्कुराते रहे। उन्होंने पृथ्वी पर अवतार लेकर हमे अपने सभी कर्तव्यों का पालन करना सिखाया। भगवत गीता के उपदेश व अपने जीवन का ज्ञान दिया। कार्यक्रम में श्वेता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, शिवम शर्मा के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।