Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खखरेरू सीएचसी का सीएमओ फतेहपुर ने किया निरीक्षण

खखरेरू सीएचसी का सीएमओ फतेहपुर ने किया निरीक्षण

खखरेरू, फतेहपुर। खखरेडू सीएचसी फतेहपुर जनपद से सुदूर यमुना तटवर्ती क्षेत्र में स्थित है जिस पर लगभग 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दायित्व है। सीएचसी को बनाने में करोड़ों रुपए की लागत से लगी है। डॉक्टरों के रहने के लिए आवास, पानी, बिजली अन्य सुविधाओं की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। परंतु यहां एक या दो मेडिकल अफसर ही उपस्थित रहते है। सीएचसी की इन सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने व अपने कर्मचारियों तथा मेडिकल अफसरों को जिम्मेदारी का बोध कराने के लिए सीएमओ फतेहपुर डॉक्टर अशोक कुमार ने दोपहर 1ः00 बजे सीएचसी पहुंचकर विधिवत निरीक्षण करते हुए उपस्थित दवाओं की, स्टाक पंजिका मशीनों का रखरखाव, लैब इत्यादि की जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।



निरीक्षण के दौरान केवल दो मेडिकल ऑफिसर चिकित्सा अधीक्षक व डॉक्टर राजू राव ही उपस्थित रहे। डॉ .रफत, डॉ. प्रवीण कौशिक, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. अभिनव कौशल इत्यादि अनुपस्थित पाए गए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएमओ ने कहा कि अनुपस्थित डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोका जा रहा है और जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने स्वयं देखा कि सीएचसी परिसर में मरीजों का ताता लगा हुआ है। सीएचसी में मौजूद मरीजों ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही व अनुपस्थित रहने के कारण खखरेडू के पूरे 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं प्राप्त हो रही हैं। उपस्थित मरीजों तथा अन्य लोगों ने सीएमओ से मांग किया कि इस अस्पताल की सभी मशीनों को चालू करवाया जाए, जिससे शासन द्वारा प्रदत्त सभी जांच की सुविधाएं गरीब जनता को मिल सके।