Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में महिला शक्ति पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

शिविर में महिला शक्ति पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एक रक्त शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने 10 यूनिट रक्तदान कर लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की।
संस्था की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियां दूर होती हैं। हार्ट अटैक के लिए रक्तदान करना काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का जोखिम भी कम होता है।
प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य एक्सीडेंट में घायल मरीजों को ब्लड मिल उपलब्ध हो सके। साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके।
वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि ग्रुप की सदस्यों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया गया। इस मौके पर पूनम गुप्ता, प्राची अग्रवाल, अनुपमा जैन, रितु खंडेलवाल, निधि जैन, गौरी बंसल, गुंजन अग्रवाल, एकता मित्तल, सीमा अग्रवाल ने रक्तदान किया। इस दौरान सीएमएस डॉ0 नवीन जैन, डॉ0 सोनाली, डॉ0 गरिमा, कार्यक्रम संजोयिका अनुपमा जैन, रीना गर्ग आदि मौजूद रही।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक