Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाईपास पर कट एवं अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

बाईपास पर कट एवं अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

मथुराः संवाददाता। उत्तरी बाईपास पर कट एवं दूसरी कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन लम्बा खिंच रहा है। तीन हफ्ते से भी अधिक समय से किसान धरने पर बैठे हैं। आंदोलित किसानों की नाराजगी जिला प्रशासन के खिलाफ लगातार बढती जा रही है। यह आंदोलन अब प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। विगत तीन हफ्ते से उत्तरी बाइपास पर कट व जर्जर उखड़ी पड़ी सड़क को बनवाने की मांगों को लेकर धरने पर बैठे बलदेव क्षेत्र के गांव गढ़ी सुक्खा सरायसालवान किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बडी संख्या में महिला व पुरुषों ने धरना स्थल से यमुनाएक्सप्रेस वे तक पैदल मार्च कर शासन प्रशासन पर समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हालांकि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल पर पहले से ही मौजूद रहा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि बलदेव के नगला गुखरौली, मंगना, नेरा, सेहत, बरौली, सराय सालवन आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों के गांवों के लोग पिछले 20 दिन से रात और दिन धरने पर बैठे हैं। अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे। आज तक उनकी बात सुनने को न तो कोई उच्चाधिकारी पहंचा है और न हीं विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ही। जबकि चुनाव के समय सभी लोग देहरी की धूल उखाड़ देते हैं। प्रदर्शन के दौरान भाकियू के जगदीश परिहार, महावन तहसील अध्यक्ष रामगोपाल तोमर, बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष नीरेश, ओमप्रकाश चौटाला, प्रमोद पहलवान, इंद्रपाल काका, कोमल सिंह, नेत्रपाल प्रधान, छेदा लाल, पदम सिंह, रामगोपाल नेताजी, पहलाद सिंह,देवेंद्र सरपंच, पदम सिंह जाटव, विजेंद्र सिंह लंबरदार, बलवीर सिंह मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक