किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में एक ही दिन में दो स्थानों के ताले टूटने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही चोरों को पकड़ कर माल बरामद कर लिया। आपको बताते चलें कि किशनपुर कस्बे में ऑटो पार्ट्स की दुकान एवं पान की गुमटी में चोरी की घटना घटित हुई जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर चारों अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ दो तमंचा, चार कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। सोमवार की रात कस्बा किशनपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित अग्रवाल ऑटो पार्ट्स एवं एक पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर मोबाईल के 8 गत्ते, 5 सिलेंडर किट, अन्य सामान एवं दुकानदारों की पासबुक, आधार कार्ड भी चोर ले गए। घटना की तहरीर पीड़ितों ने किशनपुर थाने में दर्ज कराई। तहरीर मिलने के कुछ घंटे के अंदर किशनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने टीम गठित कर मामले के खुलासे को लेकर दबिश देना शुरू कर दिया। इसके बाद कस्बे में लगे कई प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। अंत में मुखबिर की सटीक सूचना से रात्रिगस्त के दौरान दादोपुल पर चेकिंग अभियान लगा हुआ था। तभी दोनों मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़़ कर भागने लगे। तभी पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर चोरी का माल किशनपुर कस्बा स्थित नागा बाबा मंदिर के पीछे जंगल से बरामद किया गया। वहीं इस मामले में जब किशनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश शाही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चारों अभियुक्त बांदा जिला के हैं अभियुक्त शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय चोर है। साथ ही ये सभी शराब के नशे के आदि हैं। अभियुक्तों में गेंदालाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम उम्र 28 वर्ष, दिनेश निषाद पुत्र बद्री निषाद उम्र 22 वर्ष, मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष, राम निषाद 30 वर्ष पकड़ें गये हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी दशा में क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना को नहीं होने दिया जाएगा।