चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा जनपद में वन विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए नौगढ़ तहसील में औरवाताड़ जल प्रपात पर कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अच्छी पाई गई। प्रभागीय वनाधिकारी तथा कार्यदाई संस्था द्वारा जल्द कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाया। ऐडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गेम्स, जिप लाइन सहित कई अन्य चीजों की व्यवस्था की जा रही है जिससे पर्यटकों में और रुचि बढ़ेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य पूर्ण हो जाने पर जनपद में निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को किनारे किनारे रेलिंग सहित अन्य सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा लतीफशाह पर पर्यटन की दृष्टि से और क्या व्यवस्था की जाए की जिससे पर्यटकों को और सुविधा दी जा सके का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक