Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला

हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणर लखनऊ के निर्देशानुसार हिन्दी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा आशीष गर्ग की अध्यक्षता में केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में किया गया। इस अवसर पर आशीष जैन, पीठासीन अधिकारी, परिवार न्यायालय, शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरू शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्सव गौरव राज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्ममचारीगण उपस्थित रहे।
संगोष्ठी का संचालन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा नीरू शर्मा द्वारा करते हुए हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्तागण में न्यायिक अधिकारीगण बृह्मतेज चतुर्वेदी, संजय चौधरी, रामराज, शुभांगी गुप्ता, अंकित रस्तोगी, इशिका सिंह, अफीफा इरफान, अविरल उमराव द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा द्वारा कहा गया कि हिन्दी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। देश के कई राज्यों में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आम बोलचाल के लिए भी हिन्दी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।
आशीष जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा द्वारा कहा गया कि हिन्दी दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य वर्ष में एक दिन इस बात को लोगों के समक्ष रखना है कि जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशीष गर्ग, जनपद न्यायाधीश, मथुरा द्वारा कहा गया कि हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिन अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा के लिए विकास की भावना को लोगों में केवल हिन्दी दिवस तक ही सीमित न कर उसे और अधिक बढ़ाना है। इस दिन लोगों को निबन्ध लेखन, आदि के द्वारा हिन्दी भाषा के विकास और उसके उपयोग के लाभ और न उपयोग करने पर हानि के बारे में समझाया गया।
हिन्दी दिवस के अवसर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) तथा राजकीय शिशु सदन, मथुरा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर उक्त दोनों संस्थाओं के अधीक्षक श्री हरीशचंद वर्मा व श्री राजेश कुमार उपस्थित रहे।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में किशोर अपचारियों द्वारा कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता, लोकोक्तियों, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय शिशु सदन, मथुरा में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा कविता पाठ, गीत और संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक