Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में मनाया गया हिन्दी दिवस

कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में मनाया गया हिन्दी दिवस

कानपुर नगर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के तत्वावधान में हिन्दी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग व भाषायी सरलीकरण के लिए परिचर्चा की गयी जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी ने की।
वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी भाषा के चलन में काफी व्रद्धि हुई है लेकिन अभी भी हिन्दी के उन्नयन में सार्थक प्रयासों की जरूरत है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी भाषा के जो विद्यालय है उनमें पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए कलम के माध्यम से पत्रकार उपयुक्त माहौल बनाये ताकि अभिवावकों में अंग्रेजी भाषा के स्कूल कालेजो में बच्चों को पढ़ाने की विवशता न हो।
जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि आज हिन्दी का दिन है अर्थात हिन्दी दिवस। आज ही के दिन हिन्दी को संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा का दर्जा मिला था। इसके बाद से हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हों या देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सभी इस बात पर एकमत थे कि ब्रिटेन की गुलामी की प्रतीक अंग्रेजी भाषा को हमेशा के लिए देश की आधिकारिक भाषा नहीं होना चाहिए। देश की आजादी के 70 साल बाद आज पूरे देश में शायद ही ऐसा कोना हो जहां दो-चार हिन्दी भाषी न हों। शायद ही ऐसा कोई प्रदेश हो जहां आम लोग कामचलाऊ हिन्दी न जानते हों। भले ही आधिकारिक तौर पर हिन्दी देश की राष्ट्रभाषा न हो केवल राजभाषा हो, व्यावाहरिक तौर पर वो इस देश की सर्वव्यापी भाषा है। ऐसे में जरूरत है हिन्दी को उसका वाजिब हक दिलाने की जिसका सपना संविधान निर्माताओं ने देखा था। गोष्ठी का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल ने किया।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र मिश्र, अबू ओबेदा, राजू बाजपेयी, संजय मौर्या, मनोज मिश्रा, प्रकाश, विशाल सैनी, पंकज अवस्थी, शमशेर, विजय समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक