Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चरस की तस्करी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

चरस की तस्करी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

मथुरा। एएनटीएफ आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा व मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 50 किलो 496 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग तीन करोड रुपये है। चरस की खेप को सफारी कार में छुपा कर ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों नूर अहमद पुत्र मकसूद रजा निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, आबिद पुत्र जब्बीर अहमद निवासी खेता सराय थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी, नूर आलम पुत्र सोहराव निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी तथा मो. शाहिद पुत्र मो. राशिद निवासी चमरौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक ये लोग अवैध चरस को नेपाल एवं चंपारण विहार से तस्करी कर मंगवाते हैं। लोग सिंडिकेट बनाकर यह व्यवसाय करते हैं। माल को कार में स्कीम बनाकर रचनात्मक तरीके से छुपा कर लाते हैं। जिसे अपने सहयोगियों के द्वारा लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा पंजाब, दिल्ली मे खपाते है।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक