फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रमुख साहित्यक संस्था नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा राष्ट्र कवि माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया। यह सम्मान माहेश्वरी मांगलिक भवन हरदा मध्य प्रदेश में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक कैप्टन किशोर करैया, देवकृष्ण व्यास, चेयरमेन हरदा भारती कमेडिया सहित तमाम कवि, लेखक एवं साहित्यकार उपस्थित थे। श्री निडर को सम्मानित किए जाने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संस्थान के हरिओम शर्मा आचार्य, भगवान दास शंखवार, अरविंद बघेल, प्रेमवीर सविता, राकेश कुमार सिंह, मूवी शर्मा, रक्षा कुलश्रेष्ठ, जया शर्मा, प्रीति श्रोत्रिय आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक