फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला और उनका समाधान कराएं जाने की मांग की।
गुरूवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र लाल तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी रोड बनने के दौरान बस स्टेंड के बाहर बनी 13 दुकानों को नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। उन दुकानदारों को दुकाने देने की बात की गई थी। लेकिन अभी तक दुकानदारों को लोहे के खोखे उपलब्ध नहीं कराएं गए। नगर आयुक्त ने दुकानदारों को दुकाने देने का आश्वासन दिया है। वहीं एक ठेला स्वामी को मरम्मत के लिए 10500 रूपए देने की बात कही है। पार्षद देशदीपक यादव ने कहा कि स्मार्ट रोड को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। जिससे आम जनता व व्यापारियों को आगमन में समस्या से निजात मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में कौशल किशोर उपाध्याय, दुष्यंत यादव, नितिन वर्मा, पार्षद अजय, गुप्ता, विजय शर्मा, पंकज यादव, रतीराम गुप्ता, जितेन्द्र जैन, आकाश यादव, अमित वार्ष्णेय मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक