रायबरेली। भारी बारिश के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ जिसके चलते डीएम माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को एक कमेटी बनाकर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण जहां धान की फसल को फायदा पहुंचा है वहीं उड़द, मूंग व दलहन की फसलों को नुकसान भी हुआ है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किसानों के हितों में निर्णय लेते हुए बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान के लिए एक कमेटी बनाकर फसलों के नुकसान का आकलन करके किसानों को जल्दी से जल्द मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक