Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीदों को याद कर हर्षोल्लास से मना आजादी पर्व

शहीदों को याद कर हर्षोल्लास से मना आजादी पर्व

मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गूंजे आजादी के तराने
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धूम धाम से आजादी का पर्व मनाया गया। कस्बे के मदरसा इस्लामियाॅं, मदरसा इस्लामियाॅं निसवां, मदरसा बिलालिया व मदरसा फरजन्द तालीम में पढने वाले छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आजादी की जंग में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इसके पूर्व इस्लामिया व मदरसा निसवा में हाजी इसहाक हुसैन ने झण्डारोहण किया। मदरसा बिलालिया में मास्टर यूनुस कुरैशी द्वारा झण्डारोहण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कमलरानी ने बच्चों के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए उनके हित में कुछ करने का आश्वासन दिया। मदरसा फरजन्द तालीम का झण्डारोहण कक्षा एक की छात्रा जोया से कराया गया। आजादी की वर्षगाॅंठ पर मदरसों में आयोजित किये गये समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ आजादी के गीत गाकर भी स्वतंत्रता पर खुशी जाहिर की। प्रबन्धिका रजिया खातून प्रधानाचार्य इन्तिजार अहमद एवं बिलालिया प्रबन्धक मौलाना मंजूर ने आजादी की जंग पर रोशनी डालते हुए कहा कि हमारे वीर स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलवाई है। सन् 1754 में अलीवरदी खाॅं द्वारा छेड़ी गई आजादी की पहली जंग के बाद 1947 तक चली जंग में जहाॅं टीपू सुल्तान, अशफाक उल्ला खाॅं, नवाब सिराजुद्दौला, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, महात्मा गाॅंधी, मौलाना आजाद व हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवा कर बड़ी मुष्किल से अंग्रेजों को यहाॅं भगाया है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा मदरसा के षिक्षक षिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।