सलोन, रायबरेली। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी की बैठक स्काउट भवन जिला मुख्य आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल, खंड शिक्षा अधिकारी अमावा रत्नामणि मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रियंका सिंह के अतिरिक्त विशेष रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रही।।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह परिहार ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में जहां गत वर्ष 2022-23 की आख्या एवं आगामी वर्ष 2023-24 की कार्य योजना प्रस्तुत की गई, वहीं स्काउट भवन को सुसज्जित करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसी के साथ जिला संस्था की आदर्श नियमावली के अनुसार नई कार्यकारिणी के गठन का अनुमोदन किया गया। नई कार्यकारिणी में रत्नेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल, प्रियंका सिंह, रत्नामणि मिश्रा प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी ,पूनम वर्मा, डा सुधा शुक्ला, डॉ स्मिता मिश्रा को जिला आयुक्त, बृजेश कुमार सिंह रणजीत सिंह, डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह चौहान, डॉ सुमन सिंह, निधि चौरसिया ,निर्मला देवी, आशा सिंह को जिला मुख्यालय आयुक्त, प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट दिनेश कुमार, डीपी श्रीवास्तव, अंजनी कुमार शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, राम शंकर वर्मा, डॉ नीलिमा श्रीवास्तव , सुनीता सिंह, प्रतिभा मिश्रा, सुंदरी देवी, हिना परवीन को सहायक जिला आयुक्त, दिनेश कुमार त्रिवेदी लीडर ट्रेनर को कोषाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह को सहायक जिला सचिव अनीशा तनवीर को संयुक्त जिला सचिव देवेंद्र बाजपेई तथा मोहित उपाध्याय को जिला संगठन आयुक्त, शिवशरण सिंह को जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट एवं साधना शर्मा को जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड, श्रीराम यादव रुपेश शुक्ला निरुपमा बाजपेई कांति गुप्ता, अमित श्रीवास्तव को लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि, श्रीराम यादव ,माता प्रसाद वर्मा अमरनाथ भारती, शशि देवी, मालती वर्मा, लक्ष्मी सिंह को सहायक लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि, राधेश्याम सिंह आजीवन सदस्य प्रतिनिधि तथा रोवर हरिओम और रिचा त्रिपाठी को युवा लीडर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक एवं पदेन सदस्य के रूप में सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर पूनम संधू उपस्थिति रही।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक