Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल भराव से निजात दिलाने की मांग की

जल भराव से निजात दिलाने की मांग की

शिवगढ़, रायबरेली। तहसील महराजगंज में एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना और ससमय निस्तारण हेतु विभागों को निर्देशित किया। जगदीश पुत्र स्वर्गीय राम आसरे ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी राम अवतार पुत्र राम सुमेर, रामसहाय, राम सुफल, गांव निवासी पूरे गुलाब सिंह मजरे रामपुर टिकरा शिवगढ़ ने सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के संरक्षण में ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 413, 417 को प्रतिपक्षी गणों द्वारा पटवा दिया गया। जिससे ग्राम सभा में बरसात का पानी की निकासी बंद हो गई। इस कारण से ग्राम सभा में आरसीसी रोड के ऊपर पानी लगभग 2 फीट भरा हुआ है गांव के लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस जल भराव से महामारी फैलने की पूर्ण संभावना बनी है।
पीड़ित जगदीश ने बताया इससे पूर्व जल भराव से निजात पाने के लिए उप जिलाधिकारी महाराजगंज को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा समुचित आदेश पारित किए गए, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल व थाना शिवगढ़ पुलिस ने आज तक जलभराव के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की और जल भराव की स्थिति आज भी बनी है, लोगों को आवागमन बाधित है। फरियादी ने कहा कि प्रशासन उक्त मामले पर विधिक कार्यवाही करके अवैध कब्जे को हटावाए और जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक