Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों के आंदोलन के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

किसानों के आंदोलन के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

मथुरा: संवाददाता। उत्तरी बाईपास कट को लेकर करीब एक महीने से चल रहा किसानों का आंदोलन गांव से शहर तक पहुंच गया। बलदेव क्षेत्र के गांव सराय मगना के पास चल रहे आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जिला मुख्यालय पर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर अपने साथियों का समर्थन किया और समस्या के समाधान की मांग की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने महानगर के कृष्णापुरी स्थित लोग निर्माण विभाग के कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर स्थानीय थाने का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यालय के गेट पर अपनी मांगों को पूरा किए जाने संबंध ज्ञापन सौंपा। आगरा उत्तरी बाईपास सराय मगना बलदेव मथुरा पर किसान अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि आगरा उत्तरी बाईपास पर किसानों के उतराव चढ़ाव के लिए सराय मगना बलदेव पर कट दिया जाये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष राजवीर, विनोद निषाद, राकेश चौधरी, मौनू गौतम, डॉ. विजयपाल चौधरी, सूरज निषाद, परसोत्तम निषाद, सुनील चौधरी, फैजान कुरैशी, उदय भान जाटव आदि मौजूद थे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक