Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संसाधनों से अमृत सरोवर के रूप में सुसज्जित होगी अजवार पोखर

संसाधनों से अमृत सरोवर के रूप में सुसज्जित होगी अजवार पोखर

मथुरा: संवाददाता। कस्बा नौहझील के मुक्खा मरहला रोड़ स्थित अजवार पोखर का कायाकल्प होगा। पोखर से गंदगी साफ कर गहरी खुदाई की जा रही है। जिसके ऊपर दो परतों में मेंड़ बनाकर ऊपर एक लगभग छह फुट चौड़ा टहलने के लिए इंटरलाकिंग पथ बनाया जाएगा। वहीं लोगों के बैठने के लिए बेंच व लाइटें लगाई जाएंगी। वहीं कुछ जगह पर पार्क नुमा बनाया जायेगा जिसमें जिम के संधाधान लोगों के लिए लगाये जायेंगे। यहां से होकर गुजरने वाली सड़क भी कई गांवों को जोड़ती है इसे भी बनाया जाएगा। अजवार पोखर में गंदगी से बदबू होने के कारण यहां के निवासी नरकीय जीवन बिताने को मजबूर थे। यहां पिछले करीब तीस वर्षों से इसकी साफ सफाई नहीं हो सकी थी। पोखर को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जायेगा। वहीं इस रोड़ को भी बनवाया जायेगा। वहीं ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अजवार पोखर की समस्या बड़ी गंभीर थी। ग्रामीणों के सहयोग से समस्या का समाधान निकलता नजर आ रहा है।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक