डलमऊ, रायबरेली। पूरे देशभर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही जन जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम जनपद के सभी ब्लाकों में आयोजित की जा रही है। विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में गोद भराई, अन्नप्राशन एवं व्यंजन प्रतियोगिता , विभागीय स्टॉल के साथ-साथ सहजन आदि फलदार पौधों का भी लाभार्थी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में जिलाधिकारी के द्वारा वितरण किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। मिशन लाइफ के अंतर्गत जनपद में विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं का आयोजन एवं गतिविधियां संबंधित बाल विकास परियोजनाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा डलमऊ तहसील परिसर में बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं मिलेट्स से बने व्यंजनों की प्रस्तुति की सराहना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डलमऊ एवं दीनशाह गौरा ब्लॉक की विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के साथ-साथ डलमऊ की मुख्य सेविका शैल सिंह, राजकुमारी, गीता शुक्ला एवं दीनशाह गौरा ब्लॉक की मुख्य सेविका गायत्री शुक्ला एवं डलमऊ परियोजना कार्यालय के कर्मचारी सलमान अली एवं अजय कुमार का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बाल विकास योजना अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी और विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक