Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुटिलता दुःख का द्वार, सरलता सुख का आधार: आचार्य विशुद्ध सागर

कुटिलता दुःख का द्वार, सरलता सुख का आधार: आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। दिगम्बर जैनाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने बड़ौत के ऋषभ सभागार में आयोजित श्रावक संयम साधना शिविर के मध्य प्रवचन करते हुए कहा कि कुटिलता छोड़ना, मायाचारी का त्याग करना, सबलता पूर्वक आचरण करना ही श्आर्जव धर्मश् है। कुटिल विचार नहीं करना, कुटिल कार्य नहीं करना, कुटिल चर्चा नहीं करना, कुटिल बात नहीं बोलना, कुटिलता पूर्वक अपने दोष नहीं छिपाना अर्थात् सरलता ही श्आर्जव- धर्म है। जैसे हो, जैसा दिखो।
कुटिलता का परिणाम ही मायाचारी हैं, मायाचारी के अभाव में आर्जव धर्म प्रकट होता है। मायाचार के फल से जीव निर्यञ्च पर्याय को प्राप्त करता है। धोखा देना, दगा देना ही मायाचारी है। जैसा न हो, वैसा दिखाना, यही मायाचारी है। सहज, सरल परिणाम ही श्आर्जव धर्म है।
यदि मनुष्य आयु का बंध ब करके जीव ने मायाचारी की, तो मनुष्य पर्याय को तो आज करेगा परन्तु स् त्रिबनेगा और मनुष्य गति का बंध नहीं किया हो और मायाचारी की तो श्तिर्यञ्च बनना पड़ेगा। मत करो, माया परिणाम। सरलता से सुख मिलता है, कुटिलता दुःख का कारण है। मायाचारी प्रकट होने पर वह व्यक्ति बहुत दुखी होता है। मायाचारी दुखरूप है। कुटिलता मत करो, कुशलता पूर्वक जीवन जियो। ठगने का परिणाम ही, मायाचारी है। दुनिया में संसारी जीव इच्छित वस्तु की प्राप्ति के लिए, शक्ति-हीनता, दृढ़ता के अभाव में, नाम-बढ़ाई के लिए मायाचारी करता है। कुटिलता ही मायाचारी है। पुण्यक्षीण की इच्छायें अनन्त होती है, आकांक्षाओं की जब पूर्ति नहीं होती तो वह जीव मायाचारी करना प्रारम्भ कर देता है। पुण्य से अधिक, समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता।
मायाचारी करने वाले का चित्त कभी भी पवित्र नहीं होता है। प्रवचन में धनेंद्र जैन,प्रवीण जैन, सुदेश जैन, अरविंद मुन्ना सर्राफ,प्रदीप जैन, मुकेश जैन, राजकुमार जैन, धनपाल जैन, अजय जैन, कमल जैन, धन कुमार जैन,सुनील जैन, पवन जैन, आनंद जैन, अमित जैन, अंकुर जैन, सुरेंद्र जैन,अतुल जैन आदि उपस्थित थे।
-विश्व बंधु शास्त्री

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक