Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलवानों के गांव पेज देखने नगरा की धरती पर एकत्र हुए दर्शक

पहलवानों के गांव पेज देखने नगरा की धरती पर एकत्र हुए दर्शक

हथगाम/फतेहपुर । विकास खण्ड के सराय साबा नगरा में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित दंगल में देश के कोने कोने से आये पहलवानों ने कुश्ती के दांव के प्रदर्शन के साथ एक दूसरे को पटकनी लगाकर वाहवाही बटोरी। दंगल में दर्शकों की अपार भीड़ बनी रही। ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ शिक्षक रहे मान सिंह यादव ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर पहलवानों का भी सम्मान किया गया।
इसके पहले विधायक उषा मौर्य के सुपुत्र विकल्प मौर्य ने पहली कुश्ती तथा सपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट एवं नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने पहलवानों से परिचय कर दूसरी कुश्ती का आगाज कराया।इस ऐतिहासिक दंगल में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ अंत तक मौजूद रहे।
विकास खण्ड के सराय साबा नगरा की धरती पर श्री ठाकुर बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में बीते वर्षों की भांति प्रधान मान सिंह यादव के संयोजन में दंगल आयोजित हुआ। जिसमें देश के कोने कोने से आये लगभग एक सैकड़ा नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में दर्शकों की अपार भीड़ रही। दंगल में पहलवानों ने अपने -अपने दांव के माध्यम से एक दूसरे को पटकनी लगायी। रविकांत कानपुर और मोती दिल्ली के पहलवानों के बीच कांटे शानदार कुश्ती हुई इसमें कोई विजई नहीं हुआ। थामा नेपाल और सोनू राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ थापा ने विजय हासिल की। गोपी वाराणसी एवं परवेज सहारनपुर की बराबर की कुश्ती हुई।
रिजवान गनी जम्मू और मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच बड़े दांव पेच के साथ कुश्ती हुई जिसमें रिजवान गनी ने मुन्ना टाइगर को पटकनी देकर विजय हासिल की।कल्लू सिंह लमेहटा और संदीप ग्वालियर के बीच कुश्ती बराबर की रही।बाबा लाडी अयोध्या और लिट्टी पन्जाब की कुश्ती में बाबा लाडी विजयी हुए। जगरूप सिंह पंजाब ने नैपाल थापा को पटकनी देकर विजय हासिल की। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल की उपस्थिति से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। निर्णायक की भूमिका अजय पहलवान और ननकाई पहलवान लमेहटा ने निभाई।
दंगल में सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, विधायक पुत्र विकल्प मौर्य, राजेश सिंह प्रधान, नेपाली सिंह, धीरेंद्र सिंह यादव, प्रधान रामू सिंह फौजी, बीडीसी इंग्लेश कुमार, कमलेश कुमार, मान सिंह, मानसिंह डिहुवा, निर्भय सिंह प्रधान कमल सिंह यादव कमल सिंह यादव शिक्षक संतोष कुमार, अवधेश कुमार,रिंकू सिंह,कमल सिंह नवल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस महेंद्र सिंह, प्रधान पुत्र प्रमोद विक्रम सिंह, पंकज सिंह आदि ने इस आयोजन में सहयोग किया। क्षेत्र के अनेक ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक