फिरोजाबाद। गरीओं के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एक मील का पत्थर साबित हो रही है। गरीब लोग पांच लाख तक का अपना इलाज किसी भी प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त करा सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन नगर के एनसीएल इंटर कॉलेज सैलई पर किया गया। शिविर में गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवायें गये। शिविर में महापौर कामिनी राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, अनुपम शर्मा, भगवानदास शंखवार के अलावा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक