⇒बच्चों से सुना पहाड़ा-पीएम-सीएम-राज्यपाल का पूछा नाम
⇒बताने पर दी शाबासी-डीएम-एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला रहा साथ
⇒शिकोहाबाद तहसील भी गये-जिला अस्पताल में भी पहुंचे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सीएम योगी द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त किये गये प्रभारी में से फिरोजाबाद के लिये प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार का नाम आया। वे सुबह ही फिरोजाबाद पहुंच गये और सबसे पहले उन्होंने एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा गोद लिये गये मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी तो बच्चों का अब तक का सीखा गया हुनर भी जाना। इस दौरान डीएम एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ रहा।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार सुबह मक्खनपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्हांेने साफ सफाई अच्छी देख खुशी जतायी। पूरे स्कूल का भ्रमण करने के बाद उनका मन कक्षाओं की ओर जाने का हुआ। यहां पहुंच उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर ज्यादातर बच्चों से गुणा-भाग भी कराये। इसके अलावा कई एक बच्चों से पूछा हमारे देश के प्रधानमंत्री का नाम क्या है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम क्या है, राज्यपाल का नाम क्या है जिनका जबाव बच्चों ने भी बड़े इत्मीनान से बिना अटके दिया। इस तरह उन्होंने बच्चों द्वारा अब तक का सीखा गया हुनर जाना। विद्यालय में चारों ओर किया गया पौधारोपण देख भी काफी खुश हुये। डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बच्चों को रबर पेंसिल का वितरण किया। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से भी बातचीत की जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। यहां निरीक्षण करने के बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे यहां मौका मुआयना कर शिकोहाबाद तहसील का भी निरीक्षण किया।