Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ सफल आयोजन

वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का हुआ सफल आयोजन

कानपुर। हौंसलो की उड़ान फाउंडेशन सामाजिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड शो सीजन 2 का सफल आयोजन कानपुर के खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में स्वप्निल वरुण जिला पंचायत अध्यक्ष, कानपुर नगर, विशिष्ट अतिथियों में राकेश राजपूत फिल्म अभिनेता, एवं शशांक मंजरी प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा फाउंडेशन की अध्यक्ष राखी गुप्ता व कोषाध्यक्ष सुरभि गुप्ता एवं शशि गुप्ता सचिव मोहित राजपूत ने दीप प्रज्वलित करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। संस्था की अध्यक्ष राखी गुप्ता ने बताया ये अवॉर्ड शो ऐसी महिलाओं को मंच देता है जो आशाएं हैं और गरीब हैं जिनके ख्वाबों में तो रहता है कि हमारे संघर्ष की पहचान दुनिया करे लेकिन संसाधन की कमी की वजह से वह अपने ख्वाबों को पूरा नहीं करे पाती।

ऐसी महिलाओं को संस्था की ओर से न सिर्फ मंच ही नहीं मिलता बल्कि उनको मंच पर सम्मान भी मिलता है, वो पहचान मिलती है जिसकी वो हकदार है। होंसलो की उड़ान फाउंडेशन ऐसी 25 संघर्षशील महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कार्य रही है। उन्हें सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होंसलो की उड़ान फाउंडेशन द्वारा एक पत्रिका होंसलो की उड़ान के सितारे को भी इस मंच द्वारा लॉन्च किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से कार्तिकेय शुक्ला राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सचिव, अतिथि में स्वप्निल वरुण (जिला पंचायत अध्यक्ष, कानपुर नगर) एवं सत्यदेव पचौरी (सांसद, कानपुर), विशिष्ट अतिथियों राकेश राजपूत (फिल्म अभिनेता एवं राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी), कार्तिकेय शुक्ला, (जिला पंचायत सदस्य), शिव शंकर दोहरे (सिविल जज), ऋषभ वर्मा (उपजिलाधिकारी नरवल, कानपुर नगर), धर्मेंद्र ओझा (बाल संरक्षण अधिकारी, कानपुर देहात), पुनीत मिश्र (डेप्युटी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग, यू पी लखनऊ), विवेक सिंह (जेई यूपीएसआईसी), शशांक मंजरी (पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीजेपी), विजय कपूर (चेयरमैन कॉपरेटिव सोसायटी) मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक