Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारणः जिलाधिकारी

सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारणः जिलाधिकारी

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट सभागार में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने उनके सामने आ रही बैंकिंग, पेंशन व मेडिकल आदि समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा आज सैनिकों की जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उन्हें अगली बैठक से पूर्व निस्तारित कर दिया जाए। जिस विभाग से संबंधित जो समस्याएं प्राप्त हुई है, संबंधित अधिकारियों को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने समस्याओं की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए।


जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागपत ने सभी पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा यथा शीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं की समस्या के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिये। बैठक के अन्त में मेजर संजय श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिये।
बैठक में मेजर संजय श्रीवास्तव (अवकाश प्राप्त) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार एवं जिला भूतपूर्व सैनिक समिति के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक