बागपत। बिनौली क्षेत्र में सिरसली गांव के शिव मंदिर में बुधवार को एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 200 रोगियों के आंखों की जांच कर 21 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है। नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुमित, डॉ. प्राची ने 200 नेत्र मरीजों की आंखों की जांच कर 21 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। इस दौरान उन्होंने 40 लोगों को चश्में भी वितरित किये। शिविर में अमित चिकरा, राजू तोमर सिरसली, मास्टर प्रह्लाद सिंह, आशीष तोमर, सचिन पंडित, सुशील गजेंद्र, राजपाल, अंकुर, सतपाल, ऋषिपाल, देवेंद्र आदि का सहयोग रहा।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक