सलोन, रायबरेली। नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिशाषी अधिकारी और चौयरमैन लगातार प्रयास कर रहे हैं। नगर स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, साथ ही कचरे की समस्या को कम करने के लिए कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों में बढ़ोत्तरी भी की गई, जिससे नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर को उठाकर बाहर फेंका जा सके। बीते दिन नगर पंचायत सलोन में शामिल हुए एक नए डंपिंग ट्रक को नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डंपिंग ट्रक को रवाना करते समय नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब कूड़ा उठाने वह उसके निस्तारण करने में मदद मिलेगी। कस्बे में जगह-जगह रखे गए कूड़ा डस्टबिन से एक साथ कई डस्टबिन का कूड़ा लेकर यह गाड़ी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे कस्बे में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राकेश सरोज सहित सभी सभासद एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक