बागपत। बिनौली क्षेत्र के सिरसली गांव में आयोजित यज्ञ में ब्रह्मा पंडित भगत सिंह आर्य ने कहा कि यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है। यज्ञ करने से शुभगुणों की प्राप्ति होती है। बुधवार को प्रवीण तोमर के आवास पर आयोजित यज्ञ में उन्होंने कहा कि अग्निहोत्र यज्ञ से वायु, वृष्टि, जल की शुद्धि होकर, वृष्टि द्वारा संसार को सुख प्राप्त होता है। अर्थात वायु शुद्ध हो जाती है। हम उसमें सांस लेते हैं और रोगों से छुटकारा पाते हैं। इस अवसर पर स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह तोमर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। यज्ञ में मुन्नेद्रपाल सिंह, डॉ. कुलप्रकाश, प्रवीण तोमर, मास्टर जितेंद्र तोमर, प्रधान धर्मेन्द्र तोमर, सतबीर फौजी, मास्टर राजेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, धर्मपाल फौजी, ओमबीर सिंह आदि शामिल रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक