रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई बैठक में व्यापारी बंधुओ ने पानी, सड़क, सुरक्षा, बिजली, साफ सफाई और सुरक्षा की समस्या उठाई। बैठक में ज्यादातर समस्याएं नगर पालिका से संबंधित थी। जिसके संबंध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जाए। व्यापारिक बंधुओ ने फिरोज गांधी कॉलोनी में पार्क के सुंदरीकरण, शिवगढ़ मार्ग पर सड़क निर्माण, स्टेशन रोड पर गड्ढा युक्त सड़कों, ई रिक्शा और ठेला दुकानदारो द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण, बछरावां में सड़कों पर पेंट पट्टी के निर्माण, खुली नालियों में पत्थर लगाने का कार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस के बाहर मूत्रालय बनाने, मुख्य बाजारों में छुट्टा जानवरों की समस्या, पशुपालकों द्वारा नाली में गोबर डालना, मुंशीगंज बाजार में सीवर लाइन के निर्माण, बछरावां में मिनी स्टेडियम के बाहर नाले में पानी के जल जमाव, विभिन्न पार्कों के सुंदरीकरण और शहीदों के नाम पर उनका नामकरण करने का अनुरोध, शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग व्यवस्था, परिया चौराहे से मखदुमपुर तक सड़क निर्माण, खटीकाना नदी तीर से सूरजपुर को जाने वाले रास्ते पर बनी नाली के जर्जर होने की बात, बाजारों में सुलभ शौचालय, छोटे व्यापारियों से फायर इंस्ट्रूमेंट लगाये जाने पर जोर देने की समस्या उठाया गया। व्यापारियों की इन सभी समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया और कहा कि संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि व्यापारी आसानी से अपना व्यापार कर सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, अखिल भारतीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रदर्शन मंडल (बछरावां) सुनील सागर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (घंटाघर) अतुल गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बछरावां चंद्र प्रकाश गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बछरावां) विजय पाल आदि उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक