⇒एसडीएम की परमिशन के बाद भी नहीं उठाने दे रहा था खेत से मिट्टी
मथुरा। यहां के हम सिकंदर की तर्ज पर पैसे लेकर ही मिट्टी उठाने देने की जिद पर अड़े सिपाही को किसान की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। मामला मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र का है। आरोपित सिपाही के विरूद्ध थाना महावन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बलदेव क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का काम होता रहा है। इसके लिए पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। इस घटनाक्रम में भरतिया गांव के किसान विशंभर दयाल ने अपने खेत से मिट्टी खनन के लिए एसडीएम महावन से अनुमति ली थी। विशंभर दयाल का आरोप है कि बलदेव थाने पर तैनात सिपाही संतोष कुमार उन्हें मिट्टी का खनन नहीं करने दे रहा था, संतोष इसके लिए दस हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर सिपाही ने कार्रवाई की धमकी दी। 22 सितंबर को किसान ने एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर संजय यादव की अगुवाई में संतोष को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। बलदेव थाने की अरतौनी पुलिस चौकी पर तैनात संतोष कुमार 2018 बैच का सिपाही है। मंगलवार को टीम बलदेव पहुंची। शिकायतकर्ता विशंभर को बुलाया और उससे सिपाही को फोन कराया गया। सिपाही संतोष रिश्वत के दस हजार रुपये लेने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचा तो विशंभर ने उसे रसायन लगे नोट पकड़ा दिए। इसके बाद टीम ने सिपाही को रंगेहाथ पकड लिया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने कहा कि सिपाही को मुकदमे के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। आरोपी सिपाही को जेल भेजा जाएगा।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक