मथुरा। वृंदावन जोनल कार्यालय के मीटिंग हॉल में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में वृन्दावन जोन के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्षदों की समस्याएं सुनी गई एवं उसका निस्तारण कराया गया। बैठक में वृंदावन जोन के पार्षदों की ओर से साफ सफाई का मुद्दा उठाया गया। जिससे सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने को कहा। सफाई नायक को निर्देशित किया गया कि वार्डों में सफाई कार्य कराये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सफाई नायकों को यह भी निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्गों पर गन्दगी करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों एवं रेहड़ी व पटरी दुकानदारों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाये। पार्षदों द्वारा सीवर सफाई की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही बाढ़ के कारण चौक हुयी सीवर लाइन की सफाई एक माह के अन्दर करा ली जाये। घाटों के किनारे लाइट और चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में पार्षद मुकेश सारस्वत, वैभव अग्रवाल, शशांक शर्मा, रूपकिशोर वर्मा, पंकज अरोडा, सुमित गौतम, घनश्याम चौधरी एवं पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त उपनगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, कर अधीक्षक समस्त सफाई निरीक्षक एवं समस्त सफाई सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक