Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 अक्तूबर को शिक्षामित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार

18 अक्तूबर को शिक्षामित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार

मथुरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा की समीक्षा बैठक अंगूरी फार्म हाउस पर सम्पन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने सहभागिता की और शिक्षा मित्रों के हक के लिए आर पार की लड़ाई का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री सुशील यादव ने कहा कहा कि संगठन ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास कर लिए है लेकिन सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर जरा भी गम्भीर नजर नही आ रही है। इसलिए प्रांतीय संघठन ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए शिक्षा मित्र लखनऊ में 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक कि सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं का स्थाई समाधान नही कर देती है। संघ के जिला अध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने 18 अक्टूबर की तैयारियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद का एक एक शिक्षा मित्र लखनऊ पहुचे इसके लिए हमारे संघ के ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारी जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं। जनपद के सभी विकास खंडों से शिक्षामित्रों को लखनऊ ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। बैठक को जिला अध्यक्ष आगरा वीरेंद्र छोंकर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा ने संबोधित किया । बैठक की अध्यक्षता वेदवीर सिंह ने की। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सतेंद्र सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार ब्लॉक अध्यक्ष तेजवीर सिंह, राजकुमार चौधरी, ठाकुर योगेंद सिंह, रामवीर छोंकर, पहलाद सिंह, पीताम्बर चौधरी, गिरजेश कुमार, राजेश कुमार, योगेश शर्मा, धीरज कुमार, सुनीता देवी, ऊषा देवी, कुसुम, उदय सिंह, नरदेव सिंह, हरिशंकर शर्मा, वेदप्रकाश, मोती राम, लाल सिंह, चंदभान सिंह, अमर सिंह आदि दर्जनों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक