मथुरा। कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर एवं वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो डा0 एके श्रीवास्तव के संयुक्त दिशा निर्देशन में बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों को प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के अन्तर्गत सरसों का उन्नतशील बीज वितरण किया गया है। प्रभारी डा0 वाईके शर्मा ने किसानों को सरसों की तकनीकी खेती की जानकारी दी। उन्होने किसानों को बीज उपचारित से लेकर फसल में लगने वाले रोग-बीमारियों तथा कम लागत में उत्पादन ज्यादा कैसे करें इसकी गहन जानकारी देकर लाभान्वित किया। जनपद के चयनित 75 किसानों को एक एकड की दर से प्रथम पंक्ति प्रर्दशन हेतु प्रति किसान दो किलोग्राम सरसों की डीआरएमआर 1165 (रुकमिणी) प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया तथा तरल उर्वरकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक-एक बोतल नैनो तरल डीएपी एवं नैनो तरल यूरिया की भी दी गई। सरसों की बेहतर एवं अत्यधिक लाभदायक खेती की जानकारी देते हुए किसानों से सीधे संवाद करके उनकी समस्याओं के निराकरण बताए गए। किसानों को सरसों की बुवाई का सही समय एवं नवीन तकनीक की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डा बृज मोहन ने इस सीजन में होने वाली सब्जियों की बेहतर खेती कैसे करें तथा सब्जियों में आने वाले रोग बीमारियों की जानकारी दी। बीज वितरण में किसान रीतराम, देवेन्द्र, घनश्याम, जगदीश सिंह, जीवन, ज्ञानेन्द्र आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक