Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

खागा, फतेहपुर। आगामी त्योहारों को लेकर सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बारावफात व नवरात्रि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक करते हुए हिन्दू मुस्लिम पर्वों को सकुशल मनाए जाने की अपील कर लोगों से सहयोग मांगा। इन्होंने साथ ही साथ उनहोंने चेतावनी दी कि त्योहारों में अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी कर अराजकता फैलाता है व उपद्रव करता है या पंडालों व मूर्ति विसर्जन में शराब पीकर उत्पाद मचाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ व उस पंडाल के आयोजकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी प्रकार की कोई भी सिफारिश मान्य नहीं होगी। वहीं व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने बताया कि आगामी हर त्योहारों को सकुशल संपन्न करवाने हेतु प्रेमनगर, अल्लीपुर, बहेरा चौकी के समस्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का पुलिस के साथ सहयोग रहेगा। इस मौके पर क्षेत्र के समस्त व्यापारी व क्षेत्रीय नागरिक, पुलिस मुहकमा मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक