Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में मानव श्रंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

सुहागनगरी में मानव श्रंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी जयंती को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को अटल पार्क में नगर निगम द्वारा मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। शहरवासियों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई। वहीं लोगों से गंदगी करने के नुकसानों के बारे में बताया गया। इस मानव श्रंखला अभियान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को इसी के तहत मानव श्रंखला बनाई गई। शहर के तिलक इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज, दाउदयाल इंटर कॉलेज के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला में शामिल होकर स्वच्छता की शपथ दिलाई। शिक्षक हरिओम वर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर की कुंजी है। इसी बात को समझाने के लिए मानव श्रंखला बनाई गई है। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भी इस अभियान में भाग लिया गया और लोगों से साफ सफाई अपनाने की अपील की गई। उन्होंने ने बताया कि गंदगी करने से हैजा, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी तमाम बीमारियां हो जाती हैं। जहां स्वच्छता रहती है, वहां गंदगी नहीं होती। इस अभियान में बच्चों के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर हरिओम वर्मा, अनुपम शर्मा, जेडएसओ संदीप भागर्व, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, दिनेशपाल सिंह, प्रकाश सिंह, विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाऐं एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक