जन सामना ब्यूरो/रायबरेली। अक्टूबर माह 2023 के प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खंडों की दो दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) के लिए विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्धारित रोस्टर के अनुसार 06 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकासखंड सलोन में, जिला विकास अधिकारी विकास खण्ड महराजगंज में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड सतांव के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे। इसी प्रकार 13 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 दीनशाहगौरा में, जिला विकास अधिकारी राही में, उपायुक्त, श्रम रोजगार हरचंदपुर में। 20 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी जगतपुर में, उपायुक्त, श्रम रोजगार अमावां में। 27 अक्टूबर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 रोहनिया में, जिला विकास अधिकारी डीह तथा उपायुक्त, श्रम रोजगार ऊँचाहार की किसी एक आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं को निस्तारण करायेंगे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक