Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी जुलूस

धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी जुलूस

फिरोजाबाद। ईद मिलादुन्नबी जुलूस का जुलूस पैगंबर मोहम्मद के यौमे पैदाइश पर मनाया जाता है। आज के ही दिन पैगंबर मोहम्मद ने जन्म लिया था। उनकी याद में यह जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाता है। इस दिन मुस्लिम समाज में हर्ष और खुशी का माहौल रहता है।
गुरूवार को ईद मिलादुन्नबी जुलूस में मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे हाथों में धार्मिक व देश का झंडा लेकर चल रहे थे। ईद मिलादुन्नबी जुलूस शाही मस्जिद कटरा पठान से प्रारंभ हुआ। जुलूस ए मोहम्मदी की सरपरस्ती शाही मस्जिद के मौलाना हजरत मोहम्मद आरिफ ने की। जुलूस का शुभारंभ कर्बला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर जुलूस मोहम्मदी को रवाना किया। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ वापस शाही मस्जिद पर समापन हुआ। वहीं दूसरा जुलूस दारुल उलूम मदरसा रिजविया मुस्तफिया मदरसे से प्रारंभ हुआ। जिसका नेतृत्व जुलूस मोहम्मदी के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन, मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, हाफिज अरशद रजवी, आदि मौलाना ने किया। जुलूस दारुल उलूम रिजविया मुस्तफा मदरसे से प्रारंभ हुआ। जो कि जाटवपुरी, नगलाबरी, शीतल खा, हाजीपुरा, नावेद चौराहा, फारूकी मस्जिद सदर बाजार पहुंचा। फिर से हाजीपुर होते हुए वापस नैनी चौराहे स्थित दारुल उलूम मदरसे पर पहुचंकर समाप्त हुआ। जुलूस का सामाजिक व राजनीतिक पार्टियों लोगों ने रास्ते में माला व फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट संगीता, सीओ सदर हीरालाल कनोजिया सभी थानों के प्रभारी जुलूस के साथ चल रहे थे। वहीं डीएम डॉ उज्जवल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के अलावा सभी अधिकारियों का करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने आभार प्रकट किया।
वहीं जिला मोहर्रम कमेटी द्वारा हुसैनी चौराहे पर ईद मिलादुन्नबी के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार, थाना प्रभारी रसूलपुर, थाना रामगढ़ के प्रभारी के अलावा मौलाना व समाजसेवी लोगों का फूलों की वर्षा कर एवं शॉल उड़ाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अध्यक्ष मोहसिन मियां, महासचिव मजरूद्दीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां, सूफी गुलाम हसनैन मियां, निसार उद्दीन, मोहम्मद आकिब, गुलाम नबी, अंकित जैन, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक