फिरोजाबाद। सुहागनगरी में विध्नहर्ता भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा की धूम मची रही। शहर की राहे गणपत्ति बप्पा मोरियों के जयकारों से गुजायमान रही। वहीं विध्नहर्ता की गणेश विसर्जन शोभायात्रा में महिलाऐं, युवतियां एवं बच्चे गणेश भजनों पर थिरकते दिखाई दिए। वहीं प्रशासन द्वारा यमुना किनारे बनाए गये कुंड में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित कर भावभीनी विदाई दी।
गुरूवार को प्रातः गणेश पंडालों में विधि-विधान से हवन-पूजन किया गया। उसके बाद भगवान गणेश की आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया। इसके बाद बैंड-बाजों के साथ गणेश शोभायात्रा निकाली गई। सोहन मार्केट मित्र मंडल, विभग नगर, गणेश नगर, गांधी नगर, राधाकृष्ण मंदिर, दुर्गा नगर, दुली मौहल्ला, सुहागनगर, बस स्टेंड आदि क्षेत्रों में गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। गणेश विसर्जन शोभायात्रा में महिलाऐं, पुरूष, युवा एवं बच्चे गणेश भजनों पर थिकरते दिखाई दिए। शहर ही राहे गणपत्ति बप्पा मोरियों के जयकारों से गुजायमान रही। हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में डूबा दिखाई दिया। वहीं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन यमुना किनारे स्थित मारुति नंदन पसीने वाले हनुमान मंदिर के पास बने कुण्ड में प्रशासन की देख रेख में विधि-विधान से किया गया।
इस दौरान यमुना निगरानी समिति के सदस्यों के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हीरालाल कन्नौजिया, थाना बसई मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह, लेखपाल धर्मेंद्र यादव, ग्राम प्रधान मनोज वर्मा, नारी सशक्तिकरण संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश यादव, रमा भदौरिया, सीमा रानी निमेष, अर्चना दुवे, भगवानदास शंखवार, नितेश अग्रवाल जैन, राहुल कुमार, राजेश दुबे, अनुभव माहेश्वरी, प्रवीन कुमार शर्मा, अंशू, अंजना, मोनिका चौहान, ऋषभ शर्मा, अजय चौहान, अलखप्रसाद आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक