ऊंचाहार, रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल अब डिजिटलीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ग्राम प्रधान का प्रयास भी सराहनीय है। इसके साथ ही प्रधान प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे सेवक संघ के सदस्य अनुज उपाध्याय के द्वारा कैथवल गांव का कायाकल्प करके जिले में अव्वल दर्जे की ग्राम पंचायत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि जिले की विकासखंड ऊंचाहार में कैथवल गांव में पानी, नल, नाली, खड़ंजे, सड़क, बिजली सभी प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं और सभी चीजें ब्यवस्थित है। अब इस गांव के कायाकल्प में चार चांद लग गए हैं और प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के प्रयास से गांव के प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहें हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि कैथवल ग्राम सभा में आमजनमानस की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज गांव के मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। इसके साथ ही जल्द ही इसका विस्तार और अन्य सार्वजनिक रास्तों पर भी करवाया जायेगा। लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों से मार्ग में हो रही गतिविधियों पर नज़र रहेगी और पुलिस प्रशासन को भी इससे सहयोग मिलेगा और अपराध पर अंकुश भी लगेगा। इसकी निगरानी पंचायत भवन से की जाएगी तथा समय-समय पर पुलिस प्रशासन भी इसमें देखी गतिविधियों का निरीक्षण कर सकती है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक