इटावा। योगासन भारत एवम उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसियेशन (यूपीवाईएसए) से संबद्ध डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसियेशन इटावा द्वारा जनपद में युवाओं को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता ऑक्सफोर्ड पब्लिक हाई स्कूल शिवा कॉलोनी सराय दयानत में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श तिवारी (डायट प्रवक्ता) एवम विशिष्ट अतिथि बबुआ ठाकुर (जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर योग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने विभिन्न योग मुद्राओं और आसनों से सभी लोगों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि आदर्श तिवारी (डायट प्रवक्ता) ने प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, जीवन में जीत हार से कभी मत डरना बस हमेशा आगे ही बढ़ते रहना। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे बबुआ ठाकुर (जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ) ने कहा कि, आप सभी बच्चे इस देश का भविष्य है आपमें प्रतिभा है और प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभा निखरती है।
डॉ राहुल तिवारी योगाचार्य अध्यक्ष योगा एसोसिएशन इटावा ने बच्चों से कहा कि अन्य खेलों में रुचि रखते हैं अगर योग के खेल में रूचि रखेंगे तो आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और बीमारियों से भी मुक्त रहेंगे उपरोक्त सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी कभी हमे हारना भी पड़ता है इसलिए कभी भी निराश मत होना क्यों कि हार के बाद ही जीत भी सुनिश्चित ही होती है। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अतिथि डॉ ध्रुव तिवारी सहित चेयरमैन डॉ आशीष त्रिपाठी,अध्यक्ष – डॉ राहुल तिवारी, सेक्रेटरी अच्युत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अवनीश दुबे उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह संयुक्त सचिव महेंद्र सिंह संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह राजपूत, योग शिक्षक रविकांत राजपूत,आकाश दीक्षित, समन्वयक गोविंद राठौड़,शिक्षिका संत विवेकानंद स्कूल अलका सिंह, पुलिस मॉडर्न स्कूल कार्यक्रम संयोजक व संयोजक प्रबंधक आर के चौधरी प्रवक्ता जीव विज्ञान वरिष्ठ नेता माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुड प्रधानाचार्य स्वाति दुबे ,रंजन आर्य, अंकित त्रिपाठी, रेनू सिंह, मोहिनी भदोरिया, निधि पाल, राम जादौन बस संस्था के सभी कार्यकर्ता सहित प्रतिभागियों के अभिभावक भी मौजूद रहे ।
यह प्रतियोगिता अभी 2 दिन तक और चलेगी रविवार को फाइनल राउंड की प्रतियोगिता कराई जाएगी और पुरस्कार वितरण होगा। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओ को स्टेट लेवल की योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक