बागपत। जनपद के बड़ौत नगर में आज आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज संघ के सानिध्य में अजितनाथ भगवान का स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पाण्डुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक किया गया।
दशलक्षण पर्व के समापन पर गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी अजितनाथ भगवान की स्वर्ण रथ यात्रा भव्य रूप से निकाली गयी।रथयात्रा मे कुबेर बनने का सौभाग्य वकील चंद सुभाष चंद जैन को, खवासी बनने का सौभाग्य सुभाष चंद अभिषेक जैन व कुबेर बनने का सौभाग्य शशि कुमार वैभव जैन और नाहर सिंह प्रवीण कुमार कुमार उद्योग को प्राप्त हुआ। चवर ढुराने का सौभाग्य हंस कुमार प्रतीक जैन और नत्थू मल राजेश कुमार को प्राप्त हुआ। रथयात्रा का दीप प्रज्ज्वलन नीरज जैन ने किया। रथ की प्रथम आरती राकेश कुमार रजत जैन द्वारा की गयी।
रथयात्रा श्री अजितनाथ मन्दिर मंडी से प्रारंभ होकर कैनाल रोड, गाँधी रोड, नेहरू मूर्ति,महावीर मार्ग होते हुए दिगंबर जैन इंटर कॉलेज पांडुकशिला मैदान पहुची।रथयात्रा में देश के प्रसिद्ध एक दर्जन बैंड,मनमोहक झांकिया, नपीरि, ढोल पार्टी,भजन मंडली आदि धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे। रास्ते मे जगह जगह अनेक धार्मिक संस्थाओ ने प्रभावना वितरण किया हुआ था।
पांडुकशिला मैदान मे श्री अजितनाथ भगवान की प्रतिमा का पांडुकशिला पर गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया गया और मेले का भी आयोजन किया गया। मेले मे देश विदेश के हजारो जैन श्रद्धालु उपस्थित थे। रथयात्रा मे श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष हंस कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार जैन, मीडिया प्रभारी वरदान जैन, मेला मंत्री मुकेश जैन, संजय जैन, अंकुर जैन, अखिलेश जैन, संजय जैन बावली, विकास जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अश्वनी तोमर, वरुण तोमर, प्रमोद जैन, सुधीर जैन, जिनेंद्र जैन, राकेश जैन, विमल जैन, अनिल जैन, राकेश जैन, संदीप जैन आदि उपस्थित थे
-विश्व बंधु शास्त्री
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक