Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर को

रक्तदान शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर को

बागपत। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस स्वेच्छिक रक्तदान दिवस महाराजा अग्रसेन जयंती सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान भव पखवाड़ा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पखवाड़ा के अंतर्गत अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बागपत व जिला रेडक्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 1 अक्टूबर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के मुख्य संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिला रेड को समिति के सचिव लायंस मंडलीय चेयरपर्सन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सभी स्वस्थ नागरिक स्त्री पुरुष 18 से 65 वर्ष की आयु के मध्य में प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में सहयोग कर सकते हैं। आपका रक्त अनमोल है। जिला संयुक्त अस्पताल बागपत रक्त बैंक प्रभारी डॉक्टर ऐश्वर्या चौधरी ने बताया आपके द्वारा एक यूनिट दान करने पर 1 यूनिट प्लाज्मा एक यूनिट प्लेटलेट्स एक यूनिट आरबीसी 1 यूनिट क्रायो मिलता है। इन चारों से अलग-अलग कर लोगों का जीवन बचाया जा सकता है और 3 महीने के अंतराल पर ही दोबारा रक्तदान करना चाहिए रक्तदान किया हुआ रक्त की कमी 24 घंटे में पूरी हो जाती है। रक्तदान करने वाले का न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए एवं हीमोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत होना आवश्यक है। अग्रवाल मंडी टटीरी में रक्तदान शिविर की सफलता हेतु दुकान- दुकान पर जाकर लायन पंकज गुप्ता, लायन दीपक गोयल, लायन अभिमन्यु गुप्ता, लायन अंकित जिंदल, लायन मनोज मित्तल ने जनसंपर्क किया और रक्तदान शिविर में पधार का रक्तदान करने का अनुरोध किया।     -विश्व बंधु शास्त्री

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक