मथुरा। 4 अक्टूबर को कान्हा की नगरी की शाम कविताओं के नाम होगी। इसमें देश के जाने माने दर्जनों कवि एवं कवियत्रियां श्रोताओं को हंसाने और गुदगुदाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम संयोजक कवि अतुल चौहान ने बताया कि गौसेवा एवं मानव सेवा को समर्पित लाडली जू फाउंडेशन के बैनर तले केशव धाम में चार अक्टूबर को सांय छह बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि कवियत्रियां प्रतिभाग करके श्रोताओं को सराबोर करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के स्वतंत्र निदेशक एंड चेयरमैन भारत के दिनेश दुबे, विशिष्ट अतिथि जनपद के एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के हाथरस जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान रहेंगे।
कवियों में प्रमुख रुप से मुंबई से चंदन राय, जयपुर से अशोक चारण, इटावा से गौरव चौहान, भोपाल से प्रतीक चौहान, शिवपुरी एमपी से मनु वैशाली, हाथरस से गीता गीत सहित कई अन्य जाने माने कवि एवं कवियत्रियां प्रतिभाग करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगी।कार्यक्रम आयोजन में ठाकुर आशीष सिंह गौर, शैलेन्द्र तिवारी, सचिन नौहवार, विकास यादव, लक्ष्मी नारायण निषाद, ठाकुर जितेन्द्र सिंह, ठाकुर जीतू राघव, ठाकुर राम राघव, ठाकुर सूर्य प्रताप सिंह, वंशीधर मोटवानी, कौस्तुभ देशपांडे, अमरेश पुंडीर सहित अन्य लोग भूमिका निभा रहे हैं।
प्रमुख आयोजक एवं लाडली जी फांउडेशन के डायरेक्टर कवि अतुल चौहान ने कविता प्रेमियों से समय से कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक