फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा महात्मा गाँधी की 154 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महासफाई अभियान चलाया गया। रविवार को महापौर ने जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, प्रभारी मंत्री एवं निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के संग कोटला रोड स्थित शनिदेव मंदिर के आसपास मैदान की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी लोगों ने श्रमदान करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की। प्रभारी मंत्री ने नगरवासियों से आवहान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ व स्वर्णिम भारत का निर्माण करें। रविवार को प्रभारी मंत्री अजीत पाल, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, विधायक सदर मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय अपर मुख्य सचिव होमगार्ड, जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा एवं पार्षदगणों ने हाथों में झाडू थाम पीडी जैन स्कूल के सामने खाली पड़े पार्क की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
वहीं प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, पार्षदो, निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। आज गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे हर जन सामान्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी अपनी-अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहें हैं। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर हरिओम वर्मा, अनुपम शर्मा, पार्षद प्रमोद राजौरिया, पूनम शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, उदय प्रताप, भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला शक्ति की पदाधिकारी के अलावा निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति पदाधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान में प्रतिभाग कर लोगों को कपड़े के थेले वितरित कर अपने नगर स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रशासनिक निदेशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि आज 1506 कपड़े के थैले का वितरण किया है। वित्त निदेशिका राखी बंसल एवं उपाध्यक्ष मोनिका रानीवाला ने लोगो से कपड़े के थैले का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर शीनू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सरिता गुप्ता, विजयलक्ष्मी आदि महिला शक्ति की पदाधिकारी मौजूद रही।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक