Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास समिति ने फिरोजाबाद क्लब में पांच वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास समिति ने फिरोजाबाद क्लब में पांच वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रविवार को वरिष्ठजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में अग्रणी भूमिका रखने वाले पांच वरिष्ठजनों का वृद्वजन समिति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास (वृद्ध जन समिति) के तत्वाधान में फिरोजाबाद क्लब में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि अपने वरिष्ठजनों का सम्मान करना हमारे परिवार के संस्कारों के भावों को प्रदर्शित करता है। वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर हम लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। पूर्व एमएलसी और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं आर.एस.एस. के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर श्याम नंदन सिंह ने कहा कि मेरा जीवन देश और समाज के लिए ही समर्पित रहा है। सभी के प्रति समर्पण भाव ही सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है।

हम सब समाज के ही एक अंग है सभी को अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान करने के साथ ही समाज और देश के प्रति भी समर्पण का भाव रखना चाहिए। सस्था के अध्यक्ष अनूप चन्द्र जैन एडवोकेट ने प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा वरिष्ठ जनों के लिए दी जाने वाली रियायतें पुनः शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई। संयोजक देवीचरन अग्रवाल ने कहा नई पीढ़ी को वरिष्ठ जनों के अनुभव और ज्ञान से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। हनुमान प्रसाद गर्ग ने कहा कि जिस परिवार में वरिष्ठजनों का सम्मान होता हैं वह परिवार भाग्यशाली है। हमें उनके जीवन से सीख और शिक्षा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी सूरज भान जैन, प्रोफेसर श्याम नंदन सिंह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, डॉ घनश्याम सिंह शर्मा का वृद्वजन समिति द्वारा पगड़ी बांधकर, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महामंत्री द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट, राकेश शर्मा चुन्नू, रमेश चंद्र चंचल, देवेंद्र कुमार गुप्ता, केशव देव चौरसिया, धर्मेंद्र नाथ शर्मा, हरिओम गुप्ता, पंडित रामदेव शर्मा, देवेंद्र शास्त्री, अरुण शर्मा, ओम प्रकाश शमार्, अनिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक